100% दर्शकों की मौजूदगी के साथ होगा जयपुर में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच, ऑनलाइन मिलेंगे टिकट

By: Ankur Wed, 10 Nov 2021 1:45:45

100% दर्शकों की मौजूदगी के साथ होगा जयपुर में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच, ऑनलाइन मिलेंगे टिकट

17 नवंबर को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच होने जा रहा हैं। न्यूजीलैंड टीम के कुछ खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ मंगलवार को ही जयपुर पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी आज शाम तक जयपुर पहुंचेंगे। जो 3 दिन तक होटल में ही क्वारैंटाइन रहेंगे। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी 14 से 16 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सीधे जयपुर पहुंचेगी। जहां पर क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। हालांकि

गृह विभाग ने दर्शकों की मौजूदगी की अनुमति दे दी है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले दिनों सरकार से 100% दर्शकों की मौजूदगी में टी-20 मैच के आयोजन की अनुमति मांगी गई थी। सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन से तहत दर्शकों की मौजूदगी में मैच कराने की स्वीकृति दे दी है। ऐसे में गुरुवार से पेटीएम पर ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगवाने वाला व्यक्ति मैदान में बैठ भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख सकेगा।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही टिकट बिक्री शुरू की जाएगी। इसके लिए ऑफलाइन काउंटर के साथ ही ऑनलाइन बिक्री भी शुरू करेंगे। शर्मा ने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में 28 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। SMS स्टेडियम में मैदान और पिच के साथ दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि दर्शक आराम से मैच का लुफ्त उठा सके। आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि मैच के दौरान RTPCR टेस्ट या फिर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वाले दर्शकों को ही स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़े :

# जेब में फटा वनप्लस फोन, जली पूरी जांघ

# ‘सत्यमेव जयते 2’ का गाना और रवीना की ‘अरण्यक’ का टीजर रिलीज, नव्या ने नानी के साथ शेयर की फोटो

# दिल्ली से गिरफ्तार हुआ REET में नकल की चप्पल बनाने वाला इंजीनियर, बेची थी लाखों में

# UP News: जौनपुर जिले में स्कूल से लौट रही छात्रा से गैंगरेप, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

# राजस्थान: बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक और सवारियों से भरी बस में भीषण टक्कर, 12 लोग जिंदा जले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com